अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 6 अक्टूबर । कस्बे सहित आस पास के गांवों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे है । दिन व रात्रि के समय कई घण्टों की कटौती की जा रही है । इस कारण रात्रि के समय लोग नींद भी नही ले पा रहे है । और रात्रि में घण्टों कटौती के कारण कस्बे में चोरियों होने का डर भी बना रहता है । यही नही सुबह पेयजल आपूर्ति के समय भी घण्टों तक कटौती की जा रही है । इस कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है । बिजली पर आधारित व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ने बताया कि दिन में भी लगातार घण्टों तक कटौती की जा रही है । जिससे व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है । वही रात्रि के समय हो रही कटौती से मच्छर लोगो को सोने नही देते है । इस कारण लगातार हो रही कटौती के चलते बीमारियों के फैलने की सम्भावना बनी रहती है । क्योंकि रात्रि के समय मच्छर बुरी तरह से परेशान करते है । और ड़ेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से लोगो मे भय बना हुआ है । कस्बेवासियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार दिन व रात्रि के समय घण्टों तक बिजली कटौती की जा रही है । वही इस सम्बंध में जयपुर विद्युत वितरण निगम के साहयक अभियंता संतोष चौहान का कहना है कि आगे से बिजली कटौती हो रही है । सीसवाली 33 केवी ग्रेड स्टेशन किसी भी प्रकार की कटौती नही की जा रही है । बिजली कटौती को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है ।

error: Content is protected !!