फ़िरोज़ खान
बारां 8 अक्टूबर । पजनटोरी के बीपीएल व खाद्य सुरक्षा परिवारों को पिछले तीन माह जुलाई, अगस्त, सितंबर माह की राशन सामग्री का वितरण नही किया गया है । उपभोक्ता बरी, कालीचरण, सतीश, रतीराम, जंगलिया, वही कुछ लोगो को सितंबर माह का दिया गया है । लोगो ने बताया कि जब भी डीलर से तीन माह से राशन सामग्री नही देने की बात करते है तो बताया जाता है कि आप लोगो का आगे से बजट नही आया है । लोगो ने बताया कि हर माह वितरण नही किया जा रहा है । डीलर द्वारा मशीन से निकलने वाली स्लिप भी उपभोक्ताओं को नही दी जाती है ।
