महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय ने एक और नवाचार करते हुए बीकानेर संभाग के छात्रों की प्रतिभाओं को संवारने का बीड़ा उठाया हैं। इसके तहत विष्वविद्यालय से संबंद्व महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ICCC का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में किया जा रहा हैं। विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने बताया कि संभाग के विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए विष्वविद्यालय ने निष्चय किया हैं कि विद्यार्थियों को षिक्षा के साथ-साथ संस्कृतिक रूप से भी सुदृढ़ करने के लिए विष्वविद्यालय एक मंच प्रदान करेगा। इसके तहत शास्त्रीय गायन, भजन गायन व पाष्चात्य गायन, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य आदि प्रतियोगिओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही थिएटर नाटक, प्रष्नोत्तरी, वाग्यिता, वाद-विवाद, रंगोली, मिमिक्रि, पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र-कल्याण डॉ. अभिषेक वषिष्ठ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विष्वविद्यालय की टीम के तौर पर दिसंबर माह मंे अखिल भारतीय विष्वविद्यालय संघ द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया विष्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित होने वाले पष्चिमी क्षेत्र (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा एवं राजस्थान) अंतर विष्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने भेजा जाएगा। उदयपुर में जीतने वाली टीमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। संभाग के सभी महाविद्यालयों को इस बारे में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा जा रहा हैं। प्रत्येक महाविद्यालय हर प्रतियोगिता में एक टीम भेज पाऐगा।