लाखो पंजीकृत कमठा मजदूरो को राशन सामग्री मिलेगी- बडेरा

badmer newsकमठा मजदुर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस नोट जारी कर बताया की राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा का लाभ देने के लिये 23 श्रेणीयो को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत् पात्र माना था जिसमें राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने 9 नंबर पर श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पात्र माना मगर सर्वे टीमो ने पंजीकृत कामठा मजदूरों को शामिल नहीं किया जिससे राज्य के लाखो श्रमिक खाद्य सुरक्षा से वंचित रह गये थे |
मजदुर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया की यूनियन से मुख्यमंत्री के राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद सरकार उच्च स्तर पर श्रमिकों के हित में निर्णय लेकर जिला रसद अधिकारी के पास अपील पेश करने से खाद्य सामग्री राशन की दुकान से मजदुर को मिल जाएगी | मजदुर नेता ने कहा की जो श्रम विभाग में पंजीकृत मजदुर जिसके पास पंजीयन कार्ड व मजदुर डायरी राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड साथ में लावे यूनियन कार्यलय से अपील लिखवाकर जिला रसद अधिकारी को पेश करने से सरकारी राशन की दुकान से राशन सामग्री मिलेगी यह भोजन के अधिकार को प्राप्त करने की बड़ी लड़ाई हो सभी गाडोलिया लोहार घुमंतू परिवार स्ट्रीट वेंडर सभी घरेलू श्रमिक को भी अपील पेश करने पर खाद्य सुरक्षा के बाबत राशन सामग्री मिलेगी |

error: Content is protected !!