वेतनमान विसंगतियों को लेकर विषाल रैली 9 को

badmer newsबाड़मेर।
षिक्षक संघ सियाराम जिला शाखा बाड़मेर की सातवे वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर आवष्यक बैठक सोमवार 6 नवम्बर को संघ के कार्यालय वृद्वावन सराय में आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष छगनसिह लूणू ने की।
जिला प्रवक्ता दामोदर आचार्य ने बताया कि प्रदेष स्थाई समिति व सघर्ष समिति की बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी सातवे वेतनमान की अधिसूचना को राज्य कर्मचारियों के साथ धोखा बताया, सातवे वेतनमान को 01.01.2016 से न लागू करने एवं एरियर भूगतान का कोई उल्लेख नही होने के कारण षिक्षको में भारी असंतोष है षिक्षक छठे वेतनमान की विसंगतियों से पहले भी पिछड़ा हुआ है। इसलिए छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर कर सातवे वेतनमान 01.01.2016 से लागू कर नकद भुगतान करने की मांग को लेकर संगठन ने आन्दोलन का निर्णय लिया है। जिला महामंत्री बाबुलाल बृजवाल ने बताया कि प्रदेष महासमिति के आह्वान पर आन्दोलन के प्रथम चरण में 9 नवम्बर 2017 को जिला मुख्यालय पर विषाल रैली का आयोजन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा। विषाल रैली में अधिक से अधिक षिक्षको को स्थानीय महावीर पार्क में पहुचने का आह्वान किया।
इस बैठक में कमलसिह राणीगांव, हरिसिह महेचा, दिनेष सोलंकी, मुकेष व्यास, देवेन्द्र अवस्थी, मीना मंसुरिया, राजेन्द्रसिह, मदनसिह, बदनसिह, राजकमल सांवरिया, जितेन्द्र दवे, संतोष गौड़, विजमा चौहान सहित सैकड़ो की तादाद में षिक्षक मौजूद थे।

दामोदर आचार्य
जिला प्रवक्ता
षिक्षक संघ सियाराम
शाखा बाड़मेर
9460920340

error: Content is protected !!