शौचालय का भुगतान नही मिला

IMG-20171107-WA0003फ़िरोज़ खान
बारां 7 नवंबर । देवरी क्षेत्र के गांव सांधरी व बमनगंवा सहरिया कॉलोनी के लोगो को अभी तक शौचालय का भुगतान नही मिला है । अनार सिंह, गीता बाई, सुगनलाल, रमेश, मुरारीलाल, कल्लू, तनसी, सुरेंद्र, श्री चंद, संतान ने बताया कि हम लोगो ने निजी पैसों से घर पर शौचालय का निर्माण करवा लिया है । उसके बाद भी अभी हमारा पैसा नही मिला है । वहीं 11 लोग ऐसे है जिनके शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है । और इन 11 लोगो ने सीसी भी जमा करा दी है । उसके बाद भी अभी तक इनको भुगतान नही मिला है । इसी तरह बमनगंवा सहरिया कॉलोनी के बनवारी, करण, रामु, जानकीलाल, बाबू, मुन्ना, राधे, विद्या को शौचालय का भुगतान नही मिला है । वही नंदलाल, प्रेम सुख, रामप्रसाद, रामस्वरूप, नवलु ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद भी अभी तक इन लोगो को भुगतान नही मिला है । इसी तरह डूंडावर गांव में 26 लोगो को शौचालय स्वीकृत हुए थे । ब्रजराज सहरिया ने बताया कि सभी ने गड्ढे तैयार करवा लिए है । उसके बाद भी अभी तक इनको शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली प्रथम किश्त की राशि 8000 रुपए नही मिले है । इस कारण निर्माण नही करवा पा रहे है । कमल सहरिया व राजकुमार सहरिया ने बताया कि घर के सामने शौचालय के गड्डों में बच्चों के गिरने का खतरा बना हुआ है । इस सम्बंध में कार्यवाहक विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि में इस मामले की जांच करवाकर भुगतान करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!