पंद्रह निजी चिकित्सालयों में मिलेगी निःशुल्क ओपीडी परीक्षण की सुविधा

bikaner samacharबीकानेर, 9 नवंबर। मरीजों को किसी प्रकार की परेशाानी नहीं हो, इसे ध्यान रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जिले के पंद्रह चिकित्सालयों को निःशुल्क ओपीडी परीक्षण उपलब्ध करवाने के लिए अधिकृत किया है।
कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने बताया कि सेवारत चिकित्सकों द्वारा सामूहिक इस्तीफे की घोषणा के बाद मरीजों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत मरीजों को जिले के पंद्रह चिन्हित निजी अस्पतालों द्वारा निःशुल्क ओपीडी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए मरीज को राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची साथ मे लानी होगी, जिससे रोगी को औषधि भी राजकीय चिकित्सा से निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी।

अधिकृत किए यह चिकित्सालय:-
करणी सिंह स्टेडियम के सामने स्थित एमएन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पवनुपरी स्थित बीकानेर नर्सिंग होम, धूड़ीबाई धर्मशाला के पीछे सादुलकॉलोनी स्थित श्रीराम हॉस्पिटल एवं मल्टीस्पेशलिटी सेंटर, शास्त्री नगर स्थित सुराना नर्सिंग होम, जयनारायण व्यास पुलिस थाने के पास स्थित चलाना हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, सादुलगंज स्थित तुलसी धारणिया मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, एक्सरे गली स्थित न्यू अपोलो हॉस्पिटल एंड मल्टी स्पेशलिएटी सेंटर, रानी बाजार स्थित एएसजी आई हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट के पास स्थित डॉ. श्याम अग्रवाल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, गुजरों का मोहल्ला स्थित सुगनी देवी जेसराज बैद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नोखा के सुराना नर्सिंग होम एवं संजीवनी हॉस्पिटल, खाजूवाला के डॉ भंवर सिंह तंवर तथा श्री डूंगरगढ़ के गुरूकृपा हॉस्पिटल तथा जोशी हॉस्पिटल को अधिकृत किया गया है। उन्हाेंने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में इस संबंध में हॉर्डिंग लगाकर प्राइवेट अस्पतालों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा:-
कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने गुरूवार को जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कपूर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. महावीर सिंह राठौड़, एनआरएचएम के डीपीएम सुशील कुमार, 104 एवं 108 के डीएनओ ओमप्रकाश किराड़ू मौजूद थे।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि रेजिडेंट डाक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद भी पीबीएम में मेडिकल छात्र, नॉन टीचिंग एवं बायोकैमिकल स्टाफ को पीबीएम के समस्त वार्डों में लगाकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. कपूर ने बताया कि जिला अस्पताल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी पीएचसी एवं सीएचसी में आयुर्वेद, आयुष, होम्यो तथा युनानी चिकित्सक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 71 आयुर्वेद एवं 14 होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को व्यवस्थार्थ लगाया जा चुका है। सभी स्थानों पर चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आयुर्वेद दवाईयां उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के 11 डिसपेंसरी में भी डॉक्टर, कम्पाउंडर एवं स्टाफ लगा दिया गया है। बैठक के दौरान 104 एवं 108 की स्थिति की समीक्षा की गई।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!