थाने में की जनसुनवाई

IMG-20171124-WA0124फ़िरोज़ खान
सीसवाली 24 नवंबर । पुलिस थाना सीसवाली में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई कर समाधान किया । थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान थाने में ग्राम तिसाया में रास्ते का विवाद था समस्त ग्रामवासी सरपंच तिसाया व कानूगो बंसीलाल मीणा, हल्का पटवारी ने समाधान किया । इसके अलावा कस्बे के दो परिवाद आये जिनका भी समाधान किया । वही अहले जमात ईदगाह कमेठी के सदर रमजानी अंसारी व सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने जनसुनवाई के दौरान कस्बे में 2 दिसंबर को निकलने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग की सफाई व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया । सीसवाली व अन्य गांवों से आये ग्रामीणों की सुनवाई की ।

error: Content is protected !!