राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का एक दिवसीय शिविर

IMG-20171201-WA0014श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के प्रथम सत्र में डॉ. प्रीति गुप्ता ने छात्राओं को एड्स से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा छात्राओं में खून की कमीए महावारी की अनियमितता से जुडी हुई समस्याओ से भी अवगत करवायाए साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति तथा प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधनों को प्रयोग में लाने की बात कही , छात्राओं को मानसिक क्षमता बढ़ाने तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए । दुसरे सत्र में कोठारी अस्पताल में कार्यरत डॉ. लोविशा गुप्ता ने दांतो से जुडी विभिन्न समस्याओ के बारे में छात्राओं को अवगत कराया तथा दांतो को स्वस्थ एवं मजबूत बनाए रखने के उपाय भी बताए शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य जाँच भी किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना ने डॉ.प्रीति गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका स्वागत किया । छण्ैण्ैण् प्रभारी सुश्री अरुणा त्यागी एवं सुश्री पल्लवी चौहान ने उनका आभार प्रकट किया । डॉ. धनपत जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

error: Content is protected !!