दिव्यांगजनों को समुचित सहायता सुनिश्चित करें

अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री मोहंती ने अधिकारियों की ली बैठक

1फ़िरोज़ खान
बारां, 6 दिसम्बर। अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सामाजिक सुरक्षा, जनजाति विकास एवं समन्वय, खेल एवं कौशल रोजगार उद्यमिता श्री जे.सी. मोहंती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों का रजिस्टेªशन व प्रमाणीकरण कर विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनको लाभान्वित किया जाना है अतः अधिकारी दिव्यांगजनों को शिविरों के माध्यम से समुचित सहायता दिलवाना सुनिश्चित करें।

श्री मोहंती बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सेवा समर्पण के भाव से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाना चाहिए। दिव्यांगजनों को पूर्व में 5 प्रकार के निशक्तता हेतु पंजीकृत कर सुविधाएं दी जाती थी लेकिन प्रदेश सरकार ने अब 21 प्रकार की निशक्तता को शामिल कर दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस प्रकार दिव्यांगजनों को शिविरों के माध्यम से पंजीकृत व प्रमाणीकरण के पश्चात कार्ड प्रदान किए जाएंगे जिससे उन्हें कई लाभ प्राप्त हो सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने जिले में दिव्यांगजन रजिस्टेªशन व प्रमाणीकरण शिविरों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ दिव्यांगजनों को शिक्षा कौशल विकास, रोजगार एवं चिकित्सा सेवाओं को उपलब्ध कराने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस असवर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वासुदेव मालावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, सीएमएचओ डॉ. बृजेश कुमार, पीएमओ, डॉ. संपतराज नागर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक, रूड़सेट व कौशल विकास संस्थान के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!