बाबा साहेब के सिद्धांतो को आत्मसात करें: मेघवाल

महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किये श्रद्धासुमन
01बाड़मेर
डाॅ.भीमराव अम्बेड़कर जयंति समरोह समिति द्वारा बाबा साहेब का 61 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल, उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल, पीएमओ डाॅ. बी. एल. मंसुरिया, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, पूर्व संयोजक तिलाराम मेघवाल व प्रवक्ता प्रेम परिहार द्वारा चैहटन रोड़ स्थित बाबा साहेब की आदमकत प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस दौरान जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने बाबा साहेब के सिद्धान्तों को आत्मसात करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों का दायित्व है कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर देश को नई उंचाई पर लेकर जायें। इस अवसर पर यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन मानव जाति के उत्थान और कल्याण के लिए समर्पित कर दुनिया के सामने एक मिशाल पेश की है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के मिशन को आगे बढाना होगा। इस दौरान पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल ने कहा कि बाबा साहेब ने सारा जीवन दलितों एवं उत्थान के लिए समर्पित कर दिया आज हमें आगे चलकर गरीब तबके के लोगों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करना चाहिए। वहीे पीएमओ डाॅ. बी. एल. मंसुरिया, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, पुर्व संयोजक तिलराम पन्नु ने भी बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में अंगीकार करने का आह्वान किया। संयोजक सुरेश जाटारेल के सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ. दिनेश परमार, डाॅ. हरीश चैहान, चंदन जाटोल, गौतम पन्नू, पूर्व संयोजक मोहनसिह राजपुरोहित, मोहन लाल बोस, राकेश कुलदीप, भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, केसुराम मौर्य, लीलाराम चैहान, गणेश बोस, राजेश कुकणा तुलसीदास जोटोल, चिन्तामण खोरवाल, राजेन्द्र फुलवारिया, भीम आर्मी अध्यक्ष गोविन्द मौर्य, सचिव रमेश मंसुरिया, विकास वाल्मिकी, नरसिंह सुंवासिया, धर्मेन्द्र फुलवारियां, जितेन्द्र जाटोल, जगदीश सिंहटा सहित सैकड़ो लोगो ने बाबा साहब की आदमकद वहीं इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहेब एवं उन्हे बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानन्द के निधन हो जाने पर श्रद्धाजंली अर्पित की।

error: Content is protected !!