सिन्धी विषय में पढने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि

सिन्धी विषय में पढने वाले विद्यार्थियों को दो वर्षो से बन्द प्रोत्साहन राशि में वृद्धि सहित पुनः चालू करवाया गया -राजानी

harish rajaniजयपुर, 8 दिसम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी के अथक प्रयासों से राजस्थान में सिन्धी विषय में पढने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जो पिछले दो सालों से बन्द थी, को पुनः प्रारम्भ करवाया गया है।

अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि अकादमी अध्यक्ष मा0 श्री हरीश राजानी के अथक प्रयासों से राज्य में सिन्धी विषय में पढने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, जो पिछले दो साल से बन्द थी, को पुनः प्रारम्भ करने के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।
होनहार/मेघावी कक्षा 6-12वीं तक के विद्यार्थियों को 300/- के स्थान पर 1000/- स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को रू. 500/- के स्थान पर 1500/- एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को 700/- के स्थान पर 2000/- रूपये प्रोत्साहन राशि दी जावेगी।
अकादमी द्वारा वर्ष 2017-18 में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आगामी एक सप्ताह में वितरित कर दी जावेगी।
सचिव

error: Content is protected !!