एक दिन खास भावी माताओं के नाम

शनिवार को सभी अस्पतालों में चलेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

bikaner samacharबीकानेर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें की जाएंगी। निजी अस्पतालों के गायनेकोलोजिस्ट भी स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं देंगे। अभियान के तहत दूसरी और तीसरी तिमाही चल रही गर्भवतियों की जांच पर जोर दिया जा रहा है। गर्भावस्था के 9 माह के दौरान 4 बार प्रसव पूर्व जांच करवाना जरूरी है और इनमे से कम से कम एक जांच चिकित्सक या स्त्री रोग विशेषज्ञ से हो जाए तो प्रसव के दौरान संभावित खतरों की पहले से पहचान हो जाती है। पहचान हो तो उसका प्रबंधन कर कुशल मंगल प्रसव की रूपरेखा भी बनाई जा सकती है। इसी सोच के साथ जून 2016 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू किया गया था जिसके तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवतियों की आवश्यक जांचें की जाती है। गर्भवती के लिए वजन, ऊंचाई, पेट की जांच, खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर पेशाब की जांच, सोनोग्राफी इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।

निजी गायनेकोलोजिस्ट दे रहे निःशुल्क सेवाएं
जिले के निजी गायनेकोलोजिस्ट पीएमएसएमए अभियान के तहत स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं दे रहे है। डॉ. जुगल किशोर छाबड़ा यूपीएचसी न. 6, नत्थूसर गेट में, डॉ. भावना दास रामपुरा डिस्पेंसरी में, डॉ. दीप्ति वहल सीएचसी गजनेर में, डॉ. मंजू जोशी सीएचसी डूंगरगढ़ में, डॉ. रानू शर्मा पीएचसी बिग्गा में, डॉ. सूरत चलाना यूपीएचसी तिलकनगर में, डॉ. नीता कपूर यूपीएचसी न. 1 (अणचाबाई डिस्पेंसरी) में, डॉ वीणा श्रीवास्तव यूपीएचसी न. 4 (विवेक नगर, एम.एस. कॉलेज के सामने) में, डॉ. मघु आर्य सीएचसी नापासर में, डॉ. इति माथुर ने सीएचसी खाजुवाला में व डॉ. रूपम कालरा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र डिस्पेंसरी न 7 में अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!