शहीद वीरागानाओं एवं नवचयनित आरएएस महिलाओं का किया सम्मान

f7b5e28b-e13a-48dd-a990-9c18aee2e931बाड़मेर 10 दिसम्बर।
स्थानीय बालिका छात्रावास में कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेषन बाडमेर-जैसलमेंर जिला संयोजक एवं छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने शहीद वीरागनाओं और नवचयनित आरएएस महिलाओं का सम्मान किया गया।
छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने बताया कि रविवार को स्थानीय बालिका छात्रावास में मुख्यअतिथि षिक्षाविद् बंषीधर तातेड़, अध्यक्षता सेवानिवृत कमाण्डेट जोरसिह सऊ, विषिष्ट अतिथि समाजसेवी मगसिह लखा, खीयाराम भादू की आतिथ्य में जिलेभर की शहीदों की वीरागनाओं व नवचयनित आरएसएस महिलाओं का शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।
शिक्षाविद्् बंषीधर तातेड़ ने कहा आज महिलाऐं पुरूषो से कम नही है और आज महिलाओं सेना में भी कदम से कदम मिला रही है और देष की रक्षा के लिए जो शहीद हुए उनकी वीरागनाओं का सम्मान करना बहुत ही गर्व की बात है।
सेवानिवृत कमाण्डेट जोरसिह ने कहा कि आज के युग में महिलाओं का सम्मान समय-समय पर होना चाहिए और विषेषकर वीरागनाओं का सम्मान करना चाहिए छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी की पहल सराहनीय है।
समाजसेवी मगसिह लखा ने कहा मैं आज उन वीरागनाओं का सम्मान करते हुए बहुत खुषी हो रही है जिन्होने देष की लिए अपनी जान दे दी। और उन नवचयनित आरएएस महिलाओं जो भविष्य में देष के लिए अपना योगदान देगी।
समाजसेवी खीयाराम भादू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरागानाओं का सम्मान करना देष का सम्मान है।

तारा चौधरी
जिला संयोजक
कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेषन बाडमेर-जैसलमेंर
9413526720

error: Content is protected !!