मुख्य मार्ग पर जमा कीचड़ आमजन परेशान

IMG-20171214-WA0043फ़िरोज़ खान
सीसवाली 14 दिसंबर । कस्बे के नसीब चौराहा पर जमा कीचड़ से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मुख्य रास्ते पर होकर अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन यहां होकर निकलते है । उसके बावजूद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नही करवा सके है । सफाई कर्मचारियों की हड़ताल करीब 8 साल से चल रही है । मगर उसके बाद भी ग्राम पंचायत सरपंच ने अभी तक भी पहल नही की है । और इस कारण कस्बेवासियों को दिन रात इस कीचड़ में होकर निकलना पड़ता है । कस्बेवासियों ने बताया कि नालियां अवरुद्ध हो रही है । इसके कारण नालियों का गंदा पानी बीच सड़क पर फैल रहा है । इस बाजार में स्थित दुकानदार शेख इरशाद, सत्यनारायण जंगम, रघुनंदन बम ने बताया कि दुकान खोलने से पहले इस गंदगी को साफ करना पड़ता है । उसके बाद दुकाने खोलते है । कई बार कस्बेवासियों ने सांसद दुष्यन्त सिंह, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिला कलक्टर बारां, उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है । मगर कस्बे की सफाई व्यवस्था का समाधान नही हुआ है ।

error: Content is protected !!