युवा दिवस पर ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन मोबाइल वैन का शुभारंभ होगा

Untitledबीकानेर 24 दिसम्बर 2017। विप्र फाउंडेशन विफा युवा मंच महिला मोर्चा और अन्य प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित की गई !!

जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई व विफा के कुशल मार्गदर्शक पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजली दी !!

कार्यक्रम संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर श्री माली ने आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2018) के अवसर पर दि फ़्यूचर सोसाइटी एवं विप्र फ़ाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से सर्व समाज के युवाओं के लिए ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन मोबाईल वैन का भव्य शुभारंभ समारोह स्थानीय डागा चौक स्थित कृष्णा सदन में दोपहर 01:15 बजे किया जायेगा इसको सफल बनाने के लिए उपस्थित युवाओ के साथ रणनीति बनाई !!

बैठक के दौरान विफा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परमानंद ओझा डॉ. चक्रवती श्रीमाली राजकुमार व्यास प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक युवा जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा सुरेंद्र चुरा गायत्री प्रसाद शर्मा रामेश्वर जाजड़ा रामकुमार व्यास महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता गोड कुलदीप सारस्वत सुभाष जोशी अंकुर शुक्ला प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा आदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार व्यक्त किए

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में विनयएक्प्रेस के संरक्षक विनय थानवी, मनोज पारीक गोविंद सारस्वत अशोक रंगा प्रदीप उपाध्याय राहुल पारीक राजा तिवाड़ी वेदप्रकाश शर्मा निरंजन सारस्वत ज्योति शर्मा सपना तिवाड़ी शिवप्रसाद गोड महावीर सांखी आशा पारीक शुभम पारीक रमेश जाजड़ा श्री मोहन पुरोहित सुशील व्यास खुशालचन्द भोजक शिवदयाल जाजड़ा रवि पारीक आशा पारीक कमल अनुरागी घनश्याम पंचारिया, विष्णु दाधीच भुवनेश पुरोहित अभिषेक थानवी नंदकिशोर गालरिया शेखर ओझा मनीष तावनिया सहित मुख्य संगठन व विप्र फाउंडेशन युवा मंच एवं महिला प्रकोष्ठ और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी पदाधिारियों ने बैठक में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!