कटारिया को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस

केंद्र में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बने लालचंद कटारिया को बंशीधर हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कटारिया, राज्य सरकार और सीबीआई समेत 12 लोगों को चार हफ्ते का नोटिस जारी किया है। मृतक बंशीधर के पुत्र राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसके पिता की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए, क्योंकि जिन लोगों ने हत्या करवाई है, उनमें से एक मदन रूंडला, लालचंद कटारिया का रिश्तेदार है।

याचिका में कहा है कि उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गृह मंत्री, खाद्य मंत्री व पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी।

इसमें कहा गया था कि कटारिया आरोपियों को गिरफ्तारी सेबचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

ये हैं 12 प्रतिवादी-राज्य सरकार, लालचंद कटारिया, सीबीआई, एसआई महेश सिंह , एसएचओ, दिनेश निठारवाल, राजेंद्र घटाला, महेश सिंह चारण एसएचओ कालवाड, मदन रूंडाला , लालाराम रूंडाला, रामकुमार रूंडाला, महेश निठारवाल।

error: Content is protected !!