रोटरी मिडटाउन इनामी शतरंज प्रतियोगिता

सब जूनियर वर्ग में दर्शिता गोस्वामी का खिताब जीतना तय
जूनियर वर्ग में अमन कुमार झा सबसे आगे
सीनियर वर्ग में शेर सिंह चैहान एवं बजरंग लाल प्रजापति संयुक्त रुप से 4 अंकों की बढ़त में

WhatsApp Image 2017-12-24 at 8.33.41 PMबीकानेर, 25 दिसंबर। स्थानीय रामपुरिया काॅलेज में चल रही रोटरी मिडटाउन इनामी ओपन शतरंज प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में दर्शिता गोस्वामी ने सर्वाधिक 6 अंक बनाकर एक चक्र पहले ही जीत सुनिश्चित कर ली है। आखिरी चक्र में दर्शिता गोस्वामी गंगानगर के अमन बलाना को अंक गंवा बैठी लेकिन 12 वर्षीय बालिका ने ओपन वर्ग में अपने खेल से अपनी प्रतिभा का एहसास करवा दिया है।
आदित्य जैन ने भी 6 अंकों से पहले स्थान पर अंक साझा किया। भूषण साढ़े पांच अंकों ने राघव आचार्य 4 अंक को हराया। प्रथम स्थान में संयुक्त रूप से दर्शिता साढ़े तीस, अमन बाला 30, आदित्य जैन 29 सभी संयुक्त रुप से 6 अंकों पर रहे हैं वही दूसरे स्थान के लिए भूषण, आदित्य शर्मा साढ़े पांच अंकों से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे तथा राघव आचार्य व केशव रंगा, आकाश स्वामी, लोकेश उपाध्याय, गोपाल जोशी, ज्योति भगहरा सभी चार अंको पर रहे।
जूनियर वर्ग में अमन कुमार का 5 अंक प्रमोद सिंह 4 अंक आदि पुरोहित सारंग उमाकांत पुरोहित 3 अंक गोविंदा नारायण ओझा 3 अंक रवि गंगाशहर 3 अंकों पर रहे।
सीनियर वर्ग में शेर सिंह चैहान ने कपिल पंवार भजन लाल प्रजापति ने उसे उपाध्याय को हराकर 4 अंकों से संयुक्त रुप से आगे रहे कल सीनियर वर्ग का अंत अंतिम मुकाबला होने के बाद 25000 के नगद इनाम ट्राॅफी दी जाएगी।
कार्यक्रम मे आज निर्णायक की भूमिका रेल्वे के द्वारका प्रसारद छींपा, रामकुमार, वीरेन्द्र नारायण जोशी, सत्यनारायण करनानी ने जिम्मेवारि नीभाई।

error: Content is protected !!