सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती रथयात्रा का भव्य स्वागत

IMG-20171225-WA0005बीकानेर । भारतीय सिंधु सभा महानगर इकाई की ओर से समग्र सिंधी समाज के तत्वावधान में सिन्धी भाषा मान्यता स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर 2017 को बीकानेर में पहुंची रथयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाडो पर युवाओं ने सिंधी लोकनृत्य छेज का शानदार प्रदर्शन किया। यात्रा के दो दिवसीय बीकानेर प्रवास के दौरान विभिन्न आयोजन होंगे। ॐ अंकित झंडों से सज्जित बड़ी संख्या में दुपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ यात्रा में पवित्र बहराना साहिब का प्रतीक स्वरूप खुले वाहन पर प्रतिष्ठित किया गया था व सिंधु परंपरानुसार ताहिरी का प्रसाद वितरित किया जा रहा था। भारतीय सिन्धु सभा के श्याम आहूजा ने बताया कि सिंधी भाषा स्वर्ण जयँती रथयात्रा का स्वागत कोचर सर्कल गंगाशहर रोड से लेकर यात्रा के रूट में टांसपोर्ट गली ;वाधवानी टी स्टाल द्ध..रानी बाजारय राजस्थान पान भंडार ;नोवल्टी स्टोर द्ध..नंदा जी की दुकान .. डुप्लेक्स राजश्री मेडिकलय शास्त्रीनगर मोंटू महाराज ..शनिदेव चौराहा ..सेक्टर.3 पवनपुरी .जगदीश गंगवानी . दीपक मेडिकोस .घनश्याम सदारंगानी . पूजा डिपार्टमेंट में किया गया। पवनपुरी सुदर्शना नगर में झूलेलाल मँदिर ण्मँदिर मे गोष्टी का आयोजन हुआ ।
कल 26.12.17 को
झूलेलाल मँदिर से प्रात 10 बजे यात्रा रथखाना कॉलोनी के. साधु. वासवानी धर्मशाला . अमर लाल मँदिर .कँवर राम मँदिर पहुंचेगी। यहां से हेमू कालानी चौराहा . सेंट वीनस स्कूल ;लाल चँद तुलसियानी जी का द्धण् स्कूल मे समापन गोष्ठी के बाद यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के लिये प्रस्थान करेगी।

error: Content is protected !!