बीकानेर में रोज आधा-एक घंटा अतिरिक्त कार्य करेंगे डॉक्टर

bikaner samacharबीकानेर 28/12/17। अगले 2 सप्ताह चिकित्सक स्वेच्छा से प्रतिदिन आधा से एक घंटा अतिरिक्त कार्य करेंगे । जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता व सेवारत चिकित्सकों के संघ के आह्वान पर सभी चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से ऐसा तय किया कि वे अगले 2 सप्ताह अतिरिक्त कार्य कर सामूहिक अवकाश के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में आई सुस्ती को दूर करेंगे। यह हुआ गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में । अरिस्दा संरक्षक डॉ. नवल किशोर गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कल्याणकारी योजनाओं व लक्ष्यों के सन्दर्भ में सामूहिक अवकाश की अवधि के कारण जिले को पीछे नहीं जाने दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बिन्दुवार सभी कार्यक्रमों की समीक्षा व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने स्वाइन फ्लू व डेंगू-मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के प्रति अलर्ट करते हुए पुख्ता प्रबंधन के निर्देश दिए।
बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रचना भाटिया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राधेश्याम वर्मा, बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, डीपीएम सुशील कुमार, डीएनओ मनीष गोस्वामी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण सहित सभी सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!