विधिक चेतना शिविर का आयोजन

IMG-20171230-WA0008बीकानेर। जिला विधि प्राधिकरण बीकानेर के तत्वावधान में विधिक चेतना शिविर का आयोजन सृष्टि क्लासेज के संचालक मनीराम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। उनके सहित एडवोकेट केदार सारस्वतय महबूब अलीय प्रतिभा तिवारी की टीम ने लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया व बाल विवाह रोकने संबंधी कानूनी जानकारी देते हुए दुष्प्रभाव व सजा के प्रावधान बताए । मौजूद विद्यार्थियों की विधि संबंधी जिज्ञासाओं को शांत किया। ऐसे विधिक चेतना शिविर समयसमय पर लगाकर लोगों को लाभान्वित करने का संकल्प दोहराया।
. केदार सारस्वत एडवोकेट

error: Content is protected !!