स्मृति शेष नमन कार्यक्रम में दिवंगत विभूतियों के योगदान को याद किया

IMG_20171231_145414बीकानेर 31 दिसम्बर । पर्यटन लेखक संघ, प्रेरणा प्रतिष्ठान और शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होटल मरुधर हेरिटेज में स्मृति शेष नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वर्ष 2017 में दिवंगत साहित्य, कला, शिक्षा, विधि एवं समाज-सेवा आदि क्षेत्रों की विभूतियों के योगदान पर चर्चा कर उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने का आह्वान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीबीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ.सीताराम गोठवाल ने दिवंगत विभूतियों के व्यक्तित्व-कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि दिवंगत विभूतियों ने अपनी कार्य साधना एवं अनुभवों से नगर को समृद्ध किया । अध्यक्ष लालचन्द जोशी ने कहा कि मृत्यु एक शाश्वत सत्य है जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है । प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने कहा कि वर्ष 2007 से वर्ष के अंतिम दिन नमन का यह क्रम चल रहा है जिसे स्वर्गीय उपध्यानचन्द्र कोचर और डॉ.राजनारायण व्यास ने प्रारम्भ किया था । कार्यक्रम संयोजक संजय आचार्य “वरुण” ने कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में संगीतज्ञ डॉ.रामेश्वरानंद सोनी, व्यवसायी मोहन खां, चित्रकार भोजराज सोलंकी, शिक्षाविद खुशालचन्द रंगा, भैरुदान चारण, हरिनारायण व्यास, गजानन्द सोनी, प्रोफेसर अशोक आचार्य, जगदीश सहल, कर्मचारी नेता कॉमरेड अजीज भाटी, बजरंग लाल पांडे, हंसराज सोढा, उमाशंकर व्यास, संत ज्ञानेशर आर्य, एक्यूप्रेसर विशेषज्ञ रामबल्लभ मालपानी, शंखवादक कन्हैयालाल सेवग ‘मामा”, लेफ्टिनेंट जनरल के.चिमनसिंह, रंगकर्मी एल एन माथुर, सीपी माथुर, पंडित दाउदयाल छंगाणी, नारायणलाल सुथार, एडवोकेट पुरुषोतम व्यास, एड.धर्मपाल जैन, एडवोकेट हरिकिशन औझा, शांतिलाल व्यास, युनूस खां पंवार, सुशीला आचार्य, दुलीचन्द सिरोहिया, शायर नूर बीकानेरी, डॉ. रवि गहलोत, डॉ.शीला गहलोत, डॉ.डीपी पुनिया, जयकिशन पुरोहित, केसरीसिंह आचार्य का स्मरण वक्ताओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता संगीतज्ञ डॉ.मुरारी शर्मा, राजेन्द्र जोशी, अशफाक कादरी, आत्माराम भाटी, श्रीकांत व्यास, जानकीनारायण श्रीमाली, कर्नल हेमसिंह, अबीरचन्द व्यास, डॉ.एम.एल.व्यास, इदरीस जौईया, संजय आचार्य, दयानन्द शर्मा, विप्लव व्यास, प्रह्लाद आचार्य, एल एन सोनी, शिवकुमार शर्मा, जुगलकिशोर पुरोहित, एडवोकेट शंकरलाल हर्ष, मइनुदीन कोहरी, राजेन्द्र गर्ग, रामेश्वर बाडमेरा “साधक”, सुरेश मित्तल, बाबुलाल छंगाणी, एड्वोकेट महेन्द्र जैन, शिवनामसिंह ने दिवंगत विभूतियों के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धान्जली अर्पित की गई । शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन संजय आचार्य “वरुण” ने किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास “विनोद”, श्रीमती कमला कोचर, मधुरिमासिंह, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, फिल्मकार मंजूरअली चन्दवानी, नेमचन्द गहलोत, डॉ.अजय जोशी, मुरलीमनोहर के.माथुर, कमलकिशोर पारीक, सूरजप्रकाश माथुर, जगतनारायण माथुर, डॉ.आर.पी.माथुर, डॉ.कीर्ति माथुर, घनश्यामसिंह, गिरिराज पारीक, फिरोजखान, कासिम बीकानेरी, उस्मान हारुन, ओमप्रकाश बोडा, बी.एल.नवीन, प्रकाश शर्मा, बालमुकुन्द व्यास, दीपक व्यास, अविनाश व्यास, सुनील मोदी, रवि व्यास, डॉ.तुलसीराम मोदी, मदनमोहन छंगाणी, शिवशंकर भादाणी, सुरेश सहल, अरुण रांकावत, लीलाधर सोनी सहित नगर के गणमान्य ने दिवंगत विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजली की । प्रेमनारायण व्यास मो.न. 8955885362

error: Content is protected !!