रामेश्वर डूडी ने अभाव अभियोग सुने

02बीकानेर, 31 दिसम्बर, 2017 राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी आज प्रातः11बजे नोखा विधानसभा क्षेत्र के बनिया गांव के व्याख्याता रामचन्द्र चौधरी, के सेवानिवृत होने के अवसर पर आयोजित विशाल सम्मान समारोह में शिरकत की, तथा आमजन के अभाव अभियोग भी सुने।
जिला देहात कांग्रेस कमेटी बीकानेर के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस समारोह चौ.टीकूराम कस्वां अध्यक्ष श्रीवीर तेजा समाज सेवा समिति, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, कोलायत विधायक भवंरसिंह भाटी, चैयरमैन रेवन्तराम सियाग, लोकसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, सैन, पाचू प्रधान प्रतिनिधी भवरलाल गोरछिया, लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, देहात प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन आदि ने नेता प्रतिपक्ष के साथ समारोह में भाग लिया।
गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर भगवानाराम लेधा चैयरमैन कृषि उपज मण्डी, श्रवणकुमार, संरपच ग्राम पंचायत कुचौर, श्रवणकुमार गोदारा पार्षद, खीयाराम बैरड उपसंरपच कुचौर, प्रभुराम बैरड, राजाराम बैरड, सुन्दर बैरड (एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष) आदि ने नेता प्रतिपक्ष डूडी तथा जिलाध्यक्ष गहलोत का स्वागत किया।

( मार्शल प्रहलादसिंह)
प्रदेश संगठक

error: Content is protected !!