नव वर्ष के उपलक्ष में हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

bolibolबाड़मेर 01 जनवरी 2018
नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आशापुरा वॉलीबॉल क्लब द्वारा आशापुरा बाल विद्या मन्दिर बलदेव नगर बाड़मेर में जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हेमा राम जी चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें आशापुरा क्लब, हरलाल क्लब, बलदेव राम मिर्धा क्लब, वीर तेजा क्लब, की विभिन्न टीमो ने भाग लिया
जिसमें मैन ऑफ द सीरीज रूपाराम डऊकिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरलाल क्लब ने आशापुरा क्लब को नजदीकी मुकाबले में हराकर खिताब जीता।जिसमें भामाशाह देवाराम जी खीसड़ की तरफ से पारितोषिक वितरण किया गया।

आयोजनकर्ता –
आशापुरा बाल विद्या मन्दिर
बलदेव नगर बाड़मेर
संपर्क सूत्र – 9784399333

error: Content is protected !!