पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन समारोह 3 को

bikaner samacharबीकानेर, 1 जनवरी। खेल लेखक एवं समीक्षक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की स्मृति में आयोजित बारहवीं शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को 3 जनवरी को सायं 4 बजे नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान वैद्य कैलाश कुमार को ‘रंगीला रत्न अवार्ड’ से नवाज जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि रंगीला की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रंगीला फाउण्डेशन द्वारा उनकी स्मृति में 26 एवं 27 दिसम्बर को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विजेताओं के अलावा सर्वश्रेष्ठ बाल, महिला एवं वयोवृद्ध शातिर को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं चिकित्सा एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर वैद्य कैलाश कुमार आसोपा को रंगीला रत्न अवार्ड दिया जाएगा।

error: Content is protected !!