एग्रीकल्चर स्किल डिवेलपमेंट एन्ड डबलिंग फार्मर्स इनकम विषयक सम्मेलन

bikaner samacharएग्रीकल्चर स्किल डिवेलपमेंट एन्ड डबलिंग फार्मर्स इनकम विषयक सम्मेलन बीकानेर में दिनांक 8 oct. 2017 को राजस्थान पशु चिकित्सा एवम विज्ञान विश्वविद्यालय के सभागार में श्री अजयसिंह किलक, माननीय सहकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन के दौरान किसानों की मांग से मंत्री जी को अवगत करवाकर मूंगफली के सरकारी खरीद केंद्र शुरू करने का अनुरोध किया । प्रसन्नता की बात है कि हमारे आग्रह पर मंत्री जी ने उसी दिन 11 अक्टूबर 2017 को नोखा में खरीद केंद्र शुरू करवा दिया । खरीद केंद्र पर समय समय पर विभिन्न प्रकार की दिक्कतें आई, राजफैड के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी से किसानों को आई अनेक समस्याओं यथा चुगा व खला किस्म को लेकर व्यर्थ विवाद के चलते 2 बार खरीद बन्द कर दिया गया । इनके समाधान हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार में बराबर वार्ता की । दो बार श्री गजेन्द्रसिंह, माननीय कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार से नई दिल्ली में मुलाकात की, मंत्री जी ने बड़ी संजीदगी से समस्या को सुना और त्वरित समाधान भी किया ।कहने का तात्पर्य यह है कि निरन्तर मोनिटरिंग के कारण ही सही तरीके से किसानों की मूंगफली की तुलाई हो सकी । नोखा के सरकारी खरीद केंद्र की अवधि पूरी होते होते राजफैड के अधिकारियों ने अंतिम तीन दिनों में नोखा में टोकन ज्यादा होने के कारण 500 किसानों को नापासर खरीद केंद्र पर भेज दिया । नोखा में जितने भी किसानों के टोकन बाकी थे उन सब की खरीद केंद्र पर राजफैड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तुलाई हेतु अंतिम दिन रात को 12 बजे तक कर बाकी रहे किसानों को नापासर खरीद केंद्र पर भिजवा दिया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद लगभग 150 किसानों की तुलाई नहीं हो पाई,क्योंकि अंतिम दिन रात 12 बजे बाद विक्रय रसीद काटने का लिंक बंद हो जाने के काऱण उक्त किसानों की तुलाई अभी भी बाकी है ।उसके लिए आज जिला कलेक्टर, बीकानेर से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत करवाया गया है, साथ ही श्री अभय कुमार प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग से दुरभाष पर बात कर उन्हें ई मेल के द्वारा जानकारी देकर शेष रहे किसानों के लिए एक दिन की समयावधि बढ़ाने का प्रयास जारी है, हमे ज्ञात हुआ है कि उन्होंने शाम तक केंद्र सरकार को समय अवधि बढ़ाने के लिए प्रपोजल भेज दिए है । दूसरी और माननीय गजेन्द्रसिंह जी माननीय कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार से व्यक्तिगत तौर पर पुनः निवेदन भी किया गया है । इस बात की पूरी संभावना है कि कल तक इस संबंध में आदेश हो पाएं ।
मूंगफली की सरकारी खरीद केंद्र सही तरीके से एवं समयबद्ध तुलाई के लिए जिन लोगो का सहयोग रहा, उनका धन्यवाद करता हूँ । विशेषकर विक्रम जी बेनिवाल, नवरंगलाल जी, सुग्रीव जी का बहुत धन्यवाद । किसानों को जो भी समस्याएं आई, उन कठिनाइयों से अवगत करवाने व किसानों का धैर्य बनाये रखने में भूमिका निभाने वाले किसान प्रतिनिधि चेतनराम जी गोदारा, जिला कलेक्टर, अनिल जी गुप्ता, डॉ वीना प्रधान, अभय कुमार जी, अजय किल्क जी , गजेन्द्रसिंह जी शेखावत का तहेदिल हार्दिक आभार,जिन्होंने किसानों की हर समस्या का त्वरित गति से समाधान किया ।
*बिहारीलाल बिश्नोई*
*सुशासन तथा केन्द्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग प्रमुख भाजपा राजस्थान व सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा राजस्थान*

error: Content is protected !!