मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

IMG-20180110-WA0072चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल तथा मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 10 जनवरी 2018 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर में प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसकी औपचारिक शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की उपस्थिति में की गयी l इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी के मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा व श्री मनीष गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, डॉक्टर्स सहित चिकित्सा व बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे l

शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया की अजमेर के मेगा स्वास्थ्य शिविरों में कुल 546 रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l जबकि मंडल पर कुल 870 रेल कर्मचारिओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया l आज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्राइवेट अस्पतालों के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत अजमेर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय और लोको कारखाना में मित्तल हॉस्पिटल अजमेर के सहयोग से, कैरिज कारखाना में दीपमाला हॉस्पिटल के सहयोग से और रेलवे चिकित्सालय में परिवार कल्याण विभाग की ओर से मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गएl इसके अतिरिक्त मंडल के अन्य स्टेशनों आबू रोड में ग्लोबल हॉस्पिटल के सहयोग से, राणा प्रतापनगर में रेलवे हॉस्पिटल स्टाफ की ओर से, उदयपुर सिटी में गीतांजलि हॉस्पिटल के सहयोग से, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में जी बी एस हॉस्पिटल के सहयोग से, भीलवाड़ा में भीलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा, मारवाड़ जंक्शन में मारवाड़ स्वास्थ्य केंद्र द्वारा और ब्यावर में ब्यावर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेगा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किए गए जिनमे रेलवे डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ ने अपनी सेवायें दी l

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!