महापुरूषों की जीवनियां पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मांग

b72aa27e-9a9e-40e1-a939-3c49cbe4474eबाड़मेर 11 जनवरी।
गुरूवार को जिले के प्रबुद्ध नागरिको ने राष्ट्रीय साहित्य शोध संस्थान के संयोजक, इतिहासकार व राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के प्रकाषक जसबीर मलिक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सर्वसम्मति से मांग-पत्र ज्ञापित दिया।
गौरतलब है कि जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में आयोजित बलिदान स्मृति सभा में 1857 क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद राजा नाहरसिह व किसान मसीहा दीनबुंध चौधरी छोटूराम की जीवनियां विद्यालयी पाठ्यक्रमो (छब्त्ज्ध्ैब्त्ज्) की इतिहास, सामान्य, सामाजिक विज्ञान, भाषाई पुस्तको मे प्रकाषित कर विद्यालयों को सुलभ की जायें।
ज्ञापन पत्र देने वाले प्रबुद्ध नागरिको में इतिहासकार जसवीरसिह मलिक, राष्ट्रीय इतिहास व साहित्य शोध संस्थान के रणवीरसिह, अधिवक्ता व समाजसेवी डालूराम चौधरी, भूराराम सारण, महिला जिलाध्यक्ष मूली चौधरी, डॉ. वीरेन्द्र मैमोरियल ट्रस्ट छात्रावास जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र चौधरी, महेन्द्रसिह भांभू सहित समाजबधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!