जयपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट को एग्जाम में पास करने के बदले अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। पीड़िता दिल्ली रोड स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। मामले में कॉलेज के डायरेक्टर को आरोपी बनाया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने शिकायत मिलने के बाद
प्राथमिक जांच के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा आयोग के रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। छात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए आयोग बुलाया गया है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
मोबाइल पर की जाती थी अश्लील बातें
पीड़िता ने कॉलेज के डायरेक्टर पर पास करने की एवज में अस्मत मांगने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि अक्सर उससे दुर्व्यवहार किया जाता था और जानबूझकर फेल करने की धमकी देते हुए मोबाइल पर आपत्तिाजनक बातें की जाती थी।
सूत्रों के मुताबिक, महिला आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मेडिकल छात्राओं को जानबूझकर फेल कर रहा है। इस वजह से छात्राएं भारी मानसिक दवाब में हैं। इसी का लाभ उठा कर कइयों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण किया जा रहा है। छात्राओं को मोबाइल पर धमकाने के साथ ब्लैंक कॉल्स भी किए जा रहे हैं।