बीकानेर,27 जनवरी। उदयपुर में सम्पन्न हुई राजस्थान जूनियर अंतर जिला टेनिस चैंपियनशिप में छात्रा तथा छात्रा वर्गों में बीकानेर के खिलाडि़यों ने 7 वर्गों में खिताब जीते,अंडर 10 छात्रा वर्ग में बीकानेर के अमित मंूड ने बीकानेर के ही कुबेर अरोड़ा को 7-1 से हराया। अंडर 12 में अभय सिंह ने बीकानेर के ही अमित मूंड को 8-6 से हराया। छात्रा युगल मंे अमित और अभय ने जयपुर के दक्ष और अग्रन्त को 6-3 से हराया।
इसी प्रकार से छात्रा वर्ग अंडर 10 वर्ग में बीकानेर की विदुषी गहलोत ने जयपुर की श्रेया को 6-3 से हराया। अंडर 14 छात्रा वर्ग में बीकानेर की अपूर्वा जोधा ने जयपुर की लावण्या माहेश्वरी को 8-5 से हराया और छात्रा अंडर 18 युगल वर्ग में बीकानेर की प्रनिधि और अपूर्वा की जोड़ी ने जयपुर की लावण्या और इच्छा की जोड़ी से 6-3 से विजयी रहीं।
