उदयपुर में हुई टेनिस प्रतियोगिता में बीकानेर ने लहराया परचम

Photo Tenis 27.1.2018बीकानेर,27 जनवरी। उदयपुर में सम्पन्न हुई राजस्थान जूनियर अंतर जिला टेनिस चैंपियनशिप में छात्रा तथा छात्रा वर्गों में बीकानेर के खिलाडि़यों ने 7 वर्गों में खिताब जीते,अंडर 10 छात्रा वर्ग में बीकानेर के अमित मंूड ने बीकानेर के ही कुबेर अरोड़ा को 7-1 से हराया। अंडर 12 में अभय सिंह ने बीकानेर के ही अमित मूंड को 8-6 से हराया। छात्रा युगल मंे अमित और अभय ने जयपुर के दक्ष और अग्रन्त को 6-3 से हराया।
इसी प्रकार से छात्रा वर्ग अंडर 10 वर्ग में बीकानेर की विदुषी गहलोत ने जयपुर की श्रेया को 6-3 से हराया। अंडर 14 छात्रा वर्ग में बीकानेर की अपूर्वा जोधा ने जयपुर की लावण्या माहेश्वरी को 8-5 से हराया और छात्रा अंडर 18 युगल वर्ग में बीकानेर की प्रनिधि और अपूर्वा की जोड़ी ने जयपुर की लावण्या और इच्छा की जोड़ी से 6-3 से विजयी रहीं।

error: Content is protected !!