मीराबाई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

IMG-20180128-WA00005 फरवरी को संत श्री मीराबाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी मीराबाई जो की सुजानदेसर के स्थानीय निवासी थे जिन्होंने पूरे जीवन भर रामचरित्रमानस पर बखान करके सुजानदेसर गंगाशहर भीनासर श्रीरामसर बीकानेर शहर तक के लोगों को अध्यात्म से जोड़ा है उन्होंने ख़ास तौर पर महिलाओं को शिक्षा से समाज में जीने का ढंग बताया था और उनका अपने जमाने मे बड़ा प्रभाव था उनका शरीर शान्त हुए लगभग 40 वर्ष हो गए अब उनका मंदिर बंन करके तैयार है 5 फरवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी उनकी मूर्ति जयपुर से तैयार होकर आ गई है 26 तारीख से उनकी मूर्ति का पूजन चल रहा है पंडित जय किशन जी पुरोहित के द्वारा मीरा बाई मंदिर के साथ-साथ महादेव जी का मंदिर भी बनकर के तैयार है वहां भी शिवलिंग की स्थापना की जाएगी 5 तारीख को दोपहर में प्रसाद का भी आयोजन है इस आयोजन में शहर के तमाम राजनीतिक से जुड़े लोग व पत्रकार साहित्य से जुड़े हुए लोग भी उपस्थित होंगे यह आयोजन श्री हनुमान जी का मंदिर मीराबाई का धोरा ट्रस्ट के द्वारा करवाया जा रहा है ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की शिवलिंग जो नर्मदा नदी से स्वाभाविक रूप से तैयार होकर आता है उसका भी पूजन चल रहा है उसकी स्थापना भी 5 तारीख को ही की जाएगी सभी भक्तगणों से निवेदन हे कि 5 तारीख को जरूर पधारें स्थान हनुमानजी का मंदिर मीराबाई का धोरा,सुजानदेसर(बीकानेर)

error: Content is protected !!