मनरेगा का काम चालू करने की मांग

20180124_134138फ़िरोज़ खान
बारां 28 जनवरी । हीरापुर में मनरेगा का काम बंद होने के कारण लोग रोजगार की मांग कर रहे है । गुलाब बाई, मोतिया बाई, सुगना बाई ने बताया कि काफी समय मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । उन्होंने बताया कि आवेदन भी कर दिए गए है । उसके बाद भी अभी तक रोजगार नही दिया जा रहा है । इसी तरह बिलासगढ़ पंचायत के गांव पिपलघट्टा के आनंदीलाल, खेमचंद, रामलाल, ने बताया कि करीब एक वर्ष से मनरेगा का काम बंद होने के कारण लोग पलायन पर निकल जाते है । वही उन्होंने कहा कि पिपलघट्टा से कोई भी मेठ नही होने के कारण भी हमे दिक्कत आती है । उन्होंने बताया कि गांव की एक महिला है जो पढ़ी लिखी है उसका नाम कंचन है । उसको मेठ बनाया जाए और मस्टररोल जारी की जावे ताकि लोगो को रोजगार मिले । वही पिंजनी गांव के भागचंद, कला बाई, मथुरालाल ने बताया कि यहाँ भी मनरेगा का काम लम्बे समय से बंद होने के कारण लोग बेरोजगार हो रहे है । काम के अभाव में लोग पलायन पर चले जाते है । उन्होंने कहा कि पलायन पर रहने के कारण बच्चो की पढ़ाई भी नही हो पाती है अगर नियमित रूप से काम चलता रहे तो पलायन की नोबत नही आये । इसी तरह डबका दिगोदा के करीया सहरिया व रामप्यारी सहरिया ने बताया कि 2 वर्ष से मनरेगा का काम बंद है । इस कारण लोग पलायन पर निकल गए है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि एच आर टी सी बारां के माध्यम से सूचना मिली है कि कई गांवों में मनरेगा कार्य बंद है । ग्रामसेवक को निर्देश देकर इनकी डिमांड मंगवाकर जल्द ही मस्टररोल जारी कर दी जावेगी ।

error: Content is protected !!