बजरी चालू करने को जोरदार प्रदर्शन किया

बाड़मेर :-बजरी चालू करने को कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर ने जिला कलेक्टर कार्यालय बाड़मेर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने जोरदार नारेबाजी की और बजरी चालू कराओं, बेरोजगारी हटाओं मजदूर एकता जिन्दाबाद, हमारी मांगे पूरी करो जो श्रमिक हित की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा गगनभेदी नारों से वातावरण को गुंजायमान किया,प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि पिछले दो महीने से बजरी बन्द होने राजस्थान के लाखों मजदूर कारीगर चालक बेरोजगार हो गये है | उससे इन परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है

मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा बेरोजगारी की मार झेल रहे श्रमिक परिवारों के बच्चो के शिक्षा व स्वास्थ्य व पौष्टिक आहार पर भी बुरा असर पड़ा है चुणाई वर्ग के अध्यक्ष हाजी दीन मोहम्मद ने कहा कि कमठे का काम करने वाला बजरी के बगैर बेरोजगार हो चूका है तथा और काम धन्धा चौपट है पहले नोट बन्दी व फिर जीएसटी की वजह से कामकाज ठप्प हो गया था अब बजरी बन्द होने से कामकाज ठप्प हो चूका है ऐसे में मजदूरो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है रैली संयोजक मोचार खां ने कहा कि मजदूर वर्ग की परेशानी को सरकार दूर करे

कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के द्वारा बजरी चालू करने की मांग को लेकर किये गये विरोध प्रदर्शन उदाराम चौधरी केवलाराम नामा,भगवान सिंह,सुरगकरण,मुला राम,गणपत कारीगर नारायणराम सुवासिया प्रचार मंत्री लाधुजी,दयालचन्द शिवकरण,ईश्वर, इन्द्राराम, रहमान खान ,आदम खान,सुराराम सुमार जितेन्द्र,बाबूलाल, पद्माराम दोस्त अली ने भाग लिया

कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर ने बजरी चालू करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौपा तथा ज्ञापन में लिखा कि बजरी के अंधाधुंध खनन पर रोक है तो मजदूरों से तगारी फावड़े से बजरी खनन करावें अन्यथा राजस्थान के लाखोँ मजदूर भारीमुसीबत में फंस जायेगे |

error: Content is protected !!