संत रविदास का 641 वां जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

“पाखण्डी सोच के कट्टर विरोधी रहे संत रैदास“
बाड़मेर 31 जनवरी।
संत रविदास संस्थान के तत्वाधान में जटियों का नया वास कार्यालय में महान् संत सिरोमणी रविदास का 641 वॉ जयंती महोत्सव में संस्थान के अध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया, पीडब्लूडी सहायक अभियंता मिश्रीमल जैलिया, पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी, जटिया समाज कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, संस्थान कोषाध्यक्ष बाबुलाल मोसलपुरिया, पूर्व पार्षद मंजूदेवी फुलवारिया, सामाजिक कार्यकर्ता शांतिदेवी मोसलपुरिया ने संत रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुरूआत की गई। संस्थान द्वारा बौद्ध रविवदास अम्बेडकर एक ही विचाराधारा पुस्तक का पाठन किया गया। इस अवसर पर मिश्रीमल जैलिया ने कहा कि पाखण्डी सोच के कट्टर विरोधी रहे संत रविदास। उन्होने जाति मूलक एवं छुआछुत प्रथा को मिटाने के लिए जनजागृति की अलख जगाने एवं गरीब, शोषित, पीड़ित व अहसास लोगो को मुख्यधारा मे जोड़ने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। संस्थान अध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने संत रैदास बुद्ध अम्बेडकर के बताये दर्षन व आदर्षो पर चलते हुए सादा जीवन जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया। जटिया समाज कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल ने कहा कि कथनी व करनी में फर्क नही होना चाहिए। सत्य को पहचानों व उसके साथ खड़े रहना चाहिए।
संस्थान कोषाध्यक्ष बाबुलाल मोसलपुरिया ने बताया कि संस्था द्वारा जनहित के रचनात्मक कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे है। एडवोकेट प्रेमप्रकाष चौहान ने कहा कि मन का मेल धोए बिना मानव का कल्याण असंभव है। पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी ने कहा कि कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है सहयोग सराहनीय है। संस्थान द्वारा संत चुनाराम महाराज का शॉल ओढाकर एवं गणतंत्र दिवस पर पीडब्लूडी सहायक अभियंता मिश्रीलाल जैलिया का संभाग स्तर पर सम्मािनत होने पर बहुमान किया गया। संस्थान द्वारा प्रसादी का वितरण कर कोषाध्यक्ष बाबुलाल मोसलपुरिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र मोसलपुरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजुदेवी फुलवारिया, सामाजिक कार्यकर्ता शांतिदेवी मोसलुपरिया, नर्बदा मीणा, मनोज मोसलपुरिया, मांगीलाल मोर्य, विक्रम मोसलपुरिया, घेवरचंद, सुवासिया, मदनलाल मीणा, धनाराम मोर्य, भूराराम मोर्य, राजकुमार मोसलपुरिया, सुआदेवी जाटोल, अषोक बोहरा, संतोषी देवी कुर्डिया, निरमादेवी मोर्य, खेमीदेवी फुलवारिय, नरसिंह सुंवासिया, पपूदेवी फुलवारिया, किषनलाल दौलिया, भागीरथ सुवासिया सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान द्वारा जरूरतमंद अहसाय गरीब लोगो को शॉल, कम्बल वितरण किये गये।

भैरूसिह फुलवारिया
अध्यक्ष
संत रविदास संस्थान, बाड़मेर
9413183704

error: Content is protected !!