रावणा राजपूत समाज ने दिखाई उपचुनाव में तीनों सीटों पर अपनी ताकत

स्थानीय शहीद सर्कल रावणा राजपुत छात्रावास के आगे जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया एवं मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वावधान में उप चुनाव में तीनों ही सिट पर कांग्रेस पार्टी के विजय होने पर पटाखे फोड़े खुशी जताई जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा की दोनो राजनेतिक पार्टियां समाज की ताकत को समझे रावणा राजपूत समाज ने बुलट का जवाब बेलेट से देकर आनंदपाल सिंह को दी सच्ची श्रदांजलि प्रदेश में हुए उपचुनाव में तीनो सीटो पर बीजेपी को हराकर रावणा राजपूत समाज ने राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत दिखाई है आनंदपाल सिंह एनकाउंटर को लेकर भाजपा सरकार द्वारा समाज को सहयोग नही करने पर व समाज को उचित प्रतिनिधित्व नही देने के कारण समाज मे भारी रोष था समाज के पदाधिकारियों द्वारा बार बार मांग करने के बावजुद सरकार ने रावणा राजपूत समाज की तरफ ध्यान नही दिया जिस कारण रावणा राजपूत समाज ने बुलट का जवाब बेलेट से देकर भाजपा सरकार को अपनी ताकत दिखाई है मेज़र दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने कहा की दिसम्बर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में यदि दोनों राजनीतिक पार्टियों ने रावणा राजपूत समाज की ताकत को नजर अंदाज किया तो समाज चुनाव के समय अपनी ताकत दिखायेगा इस उपचुनाव से राजनीतिक पार्टियों को सबक लेना चाहिए और समाज को अपनी जनसंख्या के अनुपात भगोदारी देनी चाहिए रावणा राजपूत समाज प्रदेश की कई विधानसभा सिटो पर बहुत संख्या में निवास करता है। प्रदेश के 70 सीटों पर रावणा राजपूत समाज का प्रभाव होने के कारण समाज के वोटो से हार जीत तय होती है यह उपचुनाव तो मात्र टेलर था यदि समय रहते दोनों ही राजनेतिक पार्टियों ने समाज को तवज्जा नही दी तो आगामी विधानसभा चुनाव में समाज अपनी ताकत दिखायेगा बैठक को नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दईया पार्षद रविन्द्र सिंह भाटी छोटू सिंह पंवार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला उपाध्यक्ष सोहन सिंह दांता मंत्री धर्मेंद्र सिंह परिहार रघुवीर सिंह चोखला हाथी सिह कपूरडी कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह मेड़तिया नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह गोगादेव महामंत्री दुर्जन सिंह भाटी सांग सिंह पंवार स्वरूप सिंह पडियार हरि सिंह रामसर जितेंद्र सिंह पंवार आदि कई कार्यकर्त्ता मौजूद है

error: Content is protected !!