जय घोष के साथ निकला विराट पथ संचलन

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 4 फरवरी । कस्बे के नवीन खेल मैदान से रविवार को आरएसएस का विराट पथ संचलन जय घोश के साथ निकाला गया। पथ संचलन कस्बे के प्रमुख मार्गो से होता हुआ । वापस खेल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर पथ संचलन में कदम ताल कर चल रहे स्वयं सेवकों पर कस्बेवासियो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
पथ संचलन प्रताप चौक बस स्टैंड, नसीब चौराहा, रामदेव मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, श्रीराम बाजार, गुलाब पूरा, धोबियो का मोहल्ला, टनाटन गणेश मोहल्ला, कुम्हारों की टेक, हरिजन बस्ती, नाइयों का चौक होता हुआ खेल मैदान पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह महिलाओं ने स्वागत में रंगोलिया बनाईं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी सत्यनारायण सिंह मय स्टाफ के साथ आगे आगे चल रहे थे । इसके बाद खेल मैदान में विराट हिन्दू संगम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता जिला सह कार्यवाह रामावतार चौरसिया थे । अध्यक्षता रामनाथ बैरवा ने की । मुख्य वक्ता ने हिंदू संगठन को लेकर विचार व्यक्त किए।
में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
कस्बे में पथ संचलन के दौरान विभिन्न मार्गों पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया। इस दौरान घोष की सुमधुर स्वर लहरियों में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर अनुशासन का परिचय देते हुए निकले। पथ संचलन को लेकर मार्ग में सैकड़ों स्वागत द्वार सजाए गए। पथ संचलन को देखने के लिए मुख्य मार्गों पर लोगों की भीड़ नजर आई। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह आमजन की ओर से संचालन का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!