ए डेवलपमेंटल जर्नी ऑफ 7 ईयर पुस्तिका का हुआ विमोचन

-जलदाय विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई की है पुस्तिका
जयपुर / जल भवन स्तिथ सभागार में सीसीडीयू डब्लूएसएसओ इकाई के बीते सात सालों के सफर को समाहित करती पुस्तिका ए डवलपमेंटल जर्नी ऑफ सेवन ईयर पुस्तिका का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। विमोचन समारोह में बतौर मुख्य आतिथ्य अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सँयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता ग्रामीण सी एम चौहान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय, गियर राजस्थान के महासचिव भवानी सिंह शेखावत, डिप्लोमा इंजीनियर्स के संभाग प्रभारी देवेंद्र शर्मा, डब्ल्यू एस एस ओ के अधिशासी अभियंता सुपार्ष जैन, धर्मेंद्र कुमावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर के बारे में बताते हुए अतुल शर्मा ने कहा कि इस किताब में सात साल के काम को बखूबी संजोया गया है। आयोजन में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम सलाहकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार सारस्वत ने कहा कि ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर पुस्तिका एक साथ राजस्थान भर के चार पदों पर काम कर रहे सलाहकारों के काम और उनकी उपलब्धियों को लिखा गया है। ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर पुस्तिका में राज्य भर के सलाहकारो की व्यक्तिगत जानकारी के साथ साथ उनके काम और शैक्षणिक योग्यता के बारे में प्रकाशित किया गया है। ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता ग्रामीण सी एम चौहान ने सलाहकारों के काम को विभाग के लिए महवत्पूर्ण बताया। आयोजन को संबोधित करते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सँयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि धन से ज्यादा आज की तारीख में जल बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक ऊर्जा से ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत है।ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर पुस्तिका के विमोचन समारोह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय, गियर राजस्थान के महासचिव भवानी सिंह शेखावत, डिप्लोमा इंजीनियर्स के संभाग प्रभारी देवेंद्र शर्मा, डब्ल्यू एस एस ओ के अधिशासी अभियंता सुपार्ष जैन, धर्मेंद्र कुमावत ने भी संबोधित किया।ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर पुस्तिका के विमोचन समारोह में सीएल मीणा ने आभार प्रकट किया। ए डवलपमेंट जर्नी ऑफ सेवन ईयर पुस्तिका के विमोचन समारोह कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह राजपुरोहित ने किया।

error: Content is protected !!