मीराबाई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

सोमवार को बीकानेर के सुजानदेसर क़स्बे में हनुमान मंदिर में मीराबाई के धोरे पर संत श्री मीराबाई की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसी के साथ उनके पास में नर्मदेश्वर महादेव की मूर्ति की भी स्थापना की गई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में यज्ञ का आयोजन भी था उसमें 7 पति-पत्नियों के जोड़े ने बैठकर आहूतियां दी जिनमें संतोष देवी ओम प्रकाश जी गहलोत, तुलसी देवी अशोक जी कच्छावा, लक्ष्मी देवी लक्ष्मण जी गहलोत, मगन देवी मांगीलाल गहलोत ,मंजू देवी विजय कुमार जाखड़ा ,जेठी देवी सांवरलाल गहलोत ,कमला देवी प्रहलाद जी गहलोत, पंडित जय किशन जी पुरोहित के साथ पांच पंडितों के द्वारा इस अनुष्ठान को पूरा किया गया पिछले 9 दिनों से दुर्गा पूजा के पाठ चल रहे इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन रखा हुआ था जहां आए हुए अतिथि गण और आसपास के लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया आज के इस अवसर पर पधारे गए लोगों में डॉक्टर बी डी कल्ला, चंपालाल जी सुराणा, भागीरथ नंदिनी से लक्ष्मी गुप्ता सभी महानुभावों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की आज का आयोजन मैं सहयोगी कार्यकर्ता तुलसीराम गहलोत, सियाराम गहलोत, इंद्रचंद कच्छावा, बीरबल गहलोत अनिल गहलोत और राजू भोपा आदि कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाई इसकी जानकारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने दी

error: Content is protected !!