सरकारी योजनाओं व जागरूकता कार्यशाला आयोजन

बीकानेर महिला उत्थान एवम् जागृति समिति एवं प्रतीक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्रामोत्थान विद्या निकेतन विद्यालय लूणकरणसर में स्कूल की छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया व संस्था सचिव आरती आचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, भामाशाह योजना,महिला विकास ऋण योजना,जननी सुरक्षा योजना,मुख्यमंत्री राजश्री योजना,महिला सुरक्षा के साथ अनेक योजनाओं के बारे जानकारी दी व ज़्यादा से ज़्यादा कैसे महिलाओं,बालिकाओं आमजन को इसका लाभ मिल सके इसको लेकर छात्राओं को जागरूक किया।
कुम्हारों का मोहल्ला मे वरिष्ठ नागरिकों के साथ बेठक मे रामसहाय हर्ष मनीष सोनी ने सीनियर सीटीजन से जुड़ी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में जयश्री राजावत, रामस्वरूप हर्ष,घनश्याम प्रजापत रामकुमार ने सहयोग किया।
शाला प्रबंधक मनोज शर्मा ने आरती आचार्य सहित पुरी टीम का सम्मान करते हुए कहा कि जनहित से जुड़ा काम जन सहयोग से ही सफल होता है । रामकुमार हर्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
आरती आचार्य
सचिव
बीकानेर महिला उत्थान एवम् जागृति समिति
9414222886

error: Content is protected !!