सिक्योरिटीं गार्डों को षीघ्र न्याय मिले: चौधरी

काली पट्टी बांध विरोध शुरू
अनिष्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी

बाड़मेर। जिला मुख्यालय के समक्ष राजवेस्ट पावर प्लांट भादरेष से हटाये गये 125 सिक्योरिटी गार्डो का अनिष्चितकालीन धरना सिक्योरिटी गार्ड सघर्ष समिति पावर प्लांट भादरेष के बैनर तले पांचवे दिन भी जारी रहा।
शनिवार को समिति के मार्फत राजवेस्ट पांवर प्लांट भादरेष के अधिकारियों की तानाषाही के विरूद्ध कालीपट्टी बांध कर विरोध शुरू किया गया एवं मांगे नही मानी गई तब तक सभी गार्ड काली पट्टी बांधे रखेगे।
समिति द्वारा यूटाईटी अध्यक्षा प्रियंका चौधरी को ज्ञापन सौपा, चौधरी ने कहॉ की सिक्योरिटी गार्ड को षिघ्र न्याय मिले गार्डो की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। रामसिह बोथिया ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही राजवेस्ट अधिकारियों से सम्पर्क कर सिक्योरिटी गार्डो को राहत पहुचाऐगे। वही जिलामंत्री व नगर प्रभारी महावीरसिह चूली ने कहा कि राजवेस्ट अधिकारी अपनी हठ छोड़कर हटाये गये स्थानीय सुरक्षा गार्डो को पुनः नियुक्ति दे। विष्वहिन्दु परिषद् स्वरूपसिह भदरू ने कहा कि राजवेस्ट ने अभी जो नये गार्ड लगाये है जो जम्मु कष्मीर, छतीसगढ़, बिहार राज्यों के है जिनका पुलिस चरित्र व कागजातों की पूण्र जांच होनी चाहिये ताकि सीमांत बाड़मर जिले में शांति बहाल रहे। ग्राम पंचायत चूली सरपंच ईस्माईल खान ने कहा कि जब राजवेस्ट ने स्थानीय लोगो की जमीन ली है तो स्थानीय सिक्योरिटी गार्डो को रोजगार देने में आनाकानी नही करे धरने को पूर्व सरपंच विषाला आगौर मोटाराम, हिरदान बालेवा, पूर्व सरपंच हिन्दूसिह बिषाला ने भी सम्बोधित किया व समर्थन दिया।
शनिवार को डुगरसिह चूली, गणपतसिह चूली, किषोरसिह चूली, भीखसिह, रामसिह चूली, खुमानसिह चूली, शैतानसिह कपूरड़ी, सोनाराम डूडी कपूरड़ी, सैकड़ो गार्ड व परिवारजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
शनिवार को समिति ने मार्फत महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल, मानव अधिकार आयोग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, श्रम व ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

error: Content is protected !!