सिक्योरिटी गार्ड आज करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ

अनिष्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी
बाड़मेर।
सिक्योरिटी गार्ड सघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेष के बेनर तले जिला मुख्यालय के समक्ष रविवार को छठे दिन भी अनिष्चिितकालीन धरना जारी रहा।
समिति अध्यक्ष जसवंतसिह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को गार्डो द्वारा धरना स्थल पर राजवेस्ट कम्पनी भादरेष के अधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जायेगा ताकि प्लांट से हटाये गये 125 गार्डो को पुनः प्लांट भादरेष में नियुक्ति मिले।
राठौड़ ने बताया कि रविवार को बाड़मेर-जैसलमेंर सांसद को उनके आवास पर समिति द्वारा ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन देने के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि राजवेस्ट कम्पनी भादरेष के अधिकारियों व प्रषासन से वार्ता कर जल्द से जल्द हटाये गये सभी गार्डो को पुनः नियुक्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
समिति के कोषाध्यक्ष कमलाराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के रिफायनरी कार्यषुम्भारभ के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा था कि बाड़मेर मे रिफायनरी व अन्य लगे प्रोजेक्ट के कम्पनियों में स्थानीय लोगो को वरियता से रोजगार दिया जायेगा लेकिन राजवेस्ट ने इसके विपरित स्थानीय 125 गार्डो को हटाकर अन्याय किया है।
रविवार को धरने पर सैकड़ों गार्ड व उनके परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।

जसवंतसिह

error: Content is protected !!