बीकानेर, 20 फरवरी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं माध्यमिक शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में जिला निष्पादक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रमसा के निर्माण कार्य की प्रगति, नाबार्ड, बीएडीपी के तहत जिले में स्वीकृत नए कार्यों, मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना, मनरेगा के तहत खेल मैदान विकसित करने, आधार पंजीयन, मिड डे मील, आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) उमाशंकर किराड़ू ने रमसा के तहत करवाए जा रहे कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से मिड डे मील के तहत बच्चों को सप्ताह में तीन बार दूध पिलाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर विद्यार्थियों के नामांकन की सूची भेजी जाए। पोषाहार के उपलब्ध करवाने के सम्बंध में नियमित रूप से एसएमएस पर सूचना भेजी जाए, जिससे इसकी नियमित ऑनलाईन फीडिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि जनसहयोग द्वारा स्कूलों में हो रहे विकास कार्यों को भी नियमित रूप से अपडेट करते हुए इसकी सूचना भिजवाई जाए, जिससे शाला दर्पण पर इसकी सूचना अपडेट हो तथा जिले की रैकिंग में और सुधार आ सके। किराडू ने हुसंगसर ग्राम पंचायत में स्कूल निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के आधार पंजीयन बकाया है, इस कार्य को प्राथमिकता पर रखते हुए शीध्रातिशीघ्र पंजीयन करवाया जाए। साथ ही जिन आदर्श विद्यालयों में छोटे-छोटे कार्य बकाया है, वे अपने स्तर पर बकाया कार्य पूर्ण करवाएं।
बैठक में बताया गया कि कंवलीसर, कुचोर आथूणी, अक्कासर में रमसा के तहत कार्य प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री जन सहभागिता अभियान के तहत जिले में स्वीकृत 15 में से 2 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया। जिले में नाबार्ड के तहत 34, बीएडीपी के 6 कार्यों की स्वीकृति मिली है, जिनमें टेंडर के पश्चात की प्रक्रिया जारी है। बैठक में बताया गया कि जिले में 21 विद्यालयों में 2 हजार 795 विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देकर लाभान्वित किया जा रहा है। यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के शैक्षिक भ्रमण के तहत 8 जिलों के 343 बच्चों को जिले के सीमावर्ती गांवों तथा बीएसएफ के जवानों के साथ भ्रमण करवाया गया। इसी प्रकार बीकानेर के 48 बच्चों को बाडमेर भ्रमण के लिए भेजा गया। शाला दर्पण में जिला राज्य में छठे स्थान पर है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) दयाशंकर विभिन्न बीईओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।