जयपुर l इंडिअन ट्राएलब्लेजेर के आयोज़क ड़ा. माथुर ने संस्था की ब्रांड अम्बेसेटेर की घोषना की l ड़ा. नीरज माथुर ने बताया की इंडिअन ट्रेलब्लेजर की ब्रांड अम्बेसेटेर ड़ा. स्मृति तिवारी होंगी जो की एक कोरपोरेट ट्रेनेर है l एक सादे समारोहो मे ये घोषडा की गई जिस मे की 2018 की क्रवोंन होल्डर सुनिता शर्मा ने ड़ा. स्मृति तिवारी को क्रोन व शाशे पेहनाया, कार्यक्रम मे ज्योती शर्मा, रेखा खत्री, शांति देवी जो की शेशे होल्डर है व साथ ही दिपिका, प्रियंका आदि के अलावा 20 अन्ये सदस्य थे l
