सीसवाली में हुआ हस्तकला सहयोग शिविर

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 22 फरवरी । सीसवाली मे गुरुवार को सुबह 10 बजे अटल सेवा केंद्र में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं बुनकर सेवा केंद्र जयपुर द्वारा आयोजित हस्त कला सहयोग शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि उप सरपंच घनश्याम सुमन ने किया । बुनकर सेवा केंद्र के सहायक निदेशक अनिल साहू ने बताया कि शिविर में बुनकरों के लिए भारत सरकार की विशेष योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । शिविर में 50 बुनकरों के बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन भरे गए जिसमें 10000 हजार की मार्जिन मनी तथा 6 प्रतिशत के ब्याज पर 50000 का लोन बैंको द्वारा दिया जावेगा । शिविर के दौरान एनएचडीसी के वरुण चड्ढा द्वारा धागा पासबुक के 16 आवेदन प्राप्त किये । एनआईओएस से शिक्षा के लिए 11 आवेदन बुनकरों से प्राप्त हुए । राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड पानीपत के अधिकारी चड्ढा ने सभी बुनकरों को ई धागा मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए धागा पासबुक ,एवं धागा वितरण के बारे में समझाया और एप डाउनलोड करने की अपील की ।एलआईसी के आरसी मीणा ने पीएमवाई के 6 बुनकरों से आवेदन लिए ।बुनकर सेवा केंद्र के सहायक अधिकारी साहू ने बुनकरो की सहायता के लिये टोल फ्री नम्बर 18002089928 तथा हैंडलूम इस्कीम की जानकारी बुनकरों को दी । शिविर के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद यासीन एवं विभिन्न बैंकों के मैनेजर एलडीएम श्री बीएल मीणा, सीबीआई बीएल मिना ,एसबीआई वी मंडल ,बीआरकेजीबी से एलसी माली अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे । बुनकर सेवा केंद्र के दिनेश कुमार शर्मा ,सिन्दू कुमार ,नरेश मोदिकर, पंकज राजवीर,वासुदेव, तथा जिला उद्योग केंद्र बारां के हेमराज मीणा ने शिविर में सहयोग किया ।

error: Content is protected !!