मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को मिला “आपणो ग्रामीण राजस्थान सम्मान”

प्यारी रावत को नवाजा ” आपणो ग्रामीण राजस्थान ” से
मण्डावर सरपंच को “आपणो ग्रामीण राजस्थान” अवार्ड से सम्मानित
प्यारी रावत बोली- पूरे राजस्थान में हो शराबबन्दी

मगरा क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान में शराब बंदी की चिंगारी को पुनः प्रज्वल्लित करने , मण्डावर ग्राम पंचायत को मतदान की जरिये शराबबन्दी की नेतृत्वकर्ता, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति , नवाचारों के प्रयोग, महिला जागृति के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को सोजत रोड (पाली ) में आयोजित राजस्थान प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में ” आपणो ग्रामीण राजस्थान” सम्मान आपणा ग्रामीण राजथान प्रभारी प्रदीप प्रजापत ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी तरह मगरा विकास मंच अध्यक्ष को मगरे क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार व सर्वांगीण विकास में अनुकरणीय योगदान तथा मोहित सिंह को भी सम्मानित किया गया। मंडावर सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि मंडावर शराबबंदी के बाद शराब बंदी के आंदोलन को भीम-देवगढ़ क्षेत्र ही नहीं पूरे मगरा क्षेत्र में पूरे राजस्थान में फैलाया जाएगा तथा पूरे राजस्थान को शराब मुक्त बनाने के सपने को पूरा किया जाएगा । इस अवसर पर खुशवीर सिंह पीपली, देवेंद्र सालवी अजीतगढ़, दिनेश सिंह बालाचाराट, डाउ सिंह बासोर, सोहन सिंह कर्णावट, कुशाल सिंह भीम, मूलराज सिंह मण्डावर, केसु लाल पालीवाल समेत कई महानुभाव उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!