बीकानेर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री निर्देश व सुराज संकल्प से संबंधित विकास कार्य, पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किए जाने सुनिश्चित हों, जिससे जिले के सर्वांगीण विकास को गति मिल सके।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री निर्देश व सुराज संकल्प से संबंधित कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री घोषणा- बैठक में बताया गया कि नागणेचीजी मंदिर में चारदीवारी, शौचालय व लाइब्रेरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, सीढ़ियों पर स्टोन वर्क व रैलिंग कार्य प्रगति पर है एवं 1.5 करोड़ रूपये की लागत से पेरीफेरी का कार्य मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला कलक्टर ने यहां लाइब्रेरी को आरम्भ किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अमृत योजना के अन्तर्गत शिवबाड़ी क्षेत्र में सीवरेज कार्य हेतु निर्माण कार्य प्रगतिरत है। शहर में नये 33/11 केवी सब स्टेशनों के निर्माण के तहत 7 स्थानों पर जीएसएस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 132 केवी सिंगल सर्किट नोखा दैया से खाजूवाला लाईन का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में बताया गया कि डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आरएसआरडीसी द्वारा मल्टीजिम हॉल, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल ग्राउन्ड एवं क्रिकेट पिच का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। रतनबिहारी मंदिर पार्क परिसर में पार्किंग क्षेत्र बनाने हेतु स्थान केे संबंध में बताया गया कि यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री निर्देश- बैठक में बताया गया कि गंगाशहर व शेष रहे क्षेत्रों में सीवरेज सिस्टम हेतु संबंधित संवेदक को एनटीपी जारी की जा चुकी है व टोपोग्राफी सर्वे प्रगति पर है। पॉलीथिन थैली का चलन रोकने के लिए निगम द्वारा सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही है, वर्ष 2017 में 495 किलोग्राम व 2018 में जनवरी माह तक 1 हजार 319 किलोग्राम पॉलिथिन जब्त की जा चुकी है। न्यास द्वारा शहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पौधारोपण व लैंड स्केपिंग का कार्य करवाया गया है। अमृत योजना के तहत शहर के मुख्य पाकोर्ं को विकसित करने हेतु सर्वे कार्य प्रगति पर है। निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र के नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से करवाया जा रहा है। एनजीओ व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा निगम के 40 वार्डों में घर-घर से कचरा संग्रहण कर इसे संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाया जा रहा है। जिला कलक्टर ने सभी 60 वार्डों में यह कार्य करवाने के निर्देश दिए।
बजट घोषणा- बैठक में बताया गया कि श्रीकरणी माता पैनोरमा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है व आगामी एक सप्ताह में यहां सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। हिंसा अथवा उत्पीड़न की शिकार महिला को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पीबीएम परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छतरगढ़ व कालू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर दिया गया है। पीबीएम अस्पताल के जनाना चिकित्सालय के नवीन भवन का शेष रहा निर्माण कार्य प्रगति पर है। 150 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशलिटी विंग का निर्माण जून माह तक पूर्ण होना संभावित है। निःसंतान दंपतियों के इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पर आईवीएफ सेंटर संचालित किया जा रहा है। कैंसर के इलाज तथा अनुसंधान हेतु टर्सरी कैंसर केयर सेंटर का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। नोखा में उप पंजीयक कार्यालय प्रारम्भ हो गया है। 400 केवी की डबल सर्किट बीकानेर-सीकर विद्युत प्रसारण लाइन का निर्माण पूर्ण कर वाणिज्यिक प्रचालन कर दिया गया है। कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है। राजकीय संग्रहालय में संरक्षण व जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। बीछवाल बायोलोजिकल पार्क में निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
सुराज संकल्प- बीकानेर की ऊन मंडी, कृषि उपज मंडी का चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल रिसर्च लेब हेतु 1.59 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 146 लाख रूपए व्यय किए जा चुके हैं। फव्वारा सिंचाई पद्धति से खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कोलायत लिफ्ट, गजनेर लिफ्ट व बांगड़सर लिफ्ट नहरों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में न्यास सचिव आर के जायसवाल, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, डीएफओ डॉ. आसु सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी के के गोयल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।