स्कूली बच्चों ने ‘सबल’ श्रृृंखला बनाकर दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश

बीकानेर, 27 फरवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत युवाआें और दिव्यांगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए चल रहे ‘सबल’ अभियान के तहत जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंगलवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘सबल’ मानव श्रृंखला बनाकर वंचितों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संदेश दिया तथा अपने परिवार के समस्त सदस्यों को नामांकन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल के राजेश रंगा, एसपी व्यास, विजय गोपाल पुरोहित सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। निर्वाचन शाखा के किसन कुमार पुरोहित ने अभियान के बारे में बताया। इस श्रृृंखला में जिला एवं उपखण्ड स्तर पर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए तथा अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

error: Content is protected !!