राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्तर्गत प्रस्तुत आवेदनो के निस्तारण हेतु मण्डी स्तरीय सहायता समिति की बैठक मण्डी प्रशासक एंव अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिश्नोई आरएएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आवेदनकर्ताओ के साक्षात्कार लिये जाकर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में जिनमें से 7 प्रकरण स्वीकृत कर 9.50 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
मण्डी प्रशासक श्री बिश्नोर्इ ने बताया कि लाभार्थियों में श्री गाजी खां निवासी परेउ को कृषि कार्य करते रीढ की हडडी टूटने पर 50 हजार, श्रीमती चन्दुदेवी निवासी डेर के पति की टे्क्टर पलटने से मृत्यु पर 2 लाख, श्री भागीरथराम निवासी बामरला के पुत्र की कृषि कुऐ पर लाईट के करन्ट से मृत्यु पर 2 लाख, श्रीमती वरजुदेवी निवासी डेर की पेड की छंगाई करते नीचे गिरने से रीढ की हडडी टूटने पर 50 हजार, श्रीराम विश्नोई निवासी शोभाला दर्शान को विधुत मोटर से दोनो हाथ कटने पर 50 हजार, श्रीमती ईमरतीदेवी जाट, निवासी कितनोरिया को उनके पति की विधुत मोटर चालू करते करन्ट से मृत्यु पर 2 लाख तथा श्रीमती चम्पादेवी निवासी लूखू को उनके पति की सर्पदंश से मृत्यु पर 2 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
मण्डी सचिव डॉ झब्बरसिंह ने योजना की जानकारी देते हुऐ बताया कि कृषक/खेतीहर की कृषि एंव कृषि विपणन कार्य करते समय दुर्घटना अंग-भंग या मृत्यु होने पर राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्तर्गत 5 हजार से लेकर 2 लाख तक सहायता राशि विभिन्न प्रकृति की परिस्थितियों अनुसार देय है।
महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत 2 प्रकरणेां में 1 लाख की सहायता स्वीकृत
महात्मा ज्योति फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत प्रस्तुत आवेदनो के निस्तारण हेतु मण्डी स्तरीय सहायता समिति की बैठक मण्डी प्रशासक एंव अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आवेदनकर्ताओ के साक्षात्कार लिये जाकर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में जिनमें से 2 प्रकरण स्वीकृत कर 1.00 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
मण्डी प्रशासक श्री बिश्नोर्इ ने बताया कि लाभार्थियों में श्रीमती हीरादेवी पत्नी श्री रेखाराम जाट निवासी महाबार एंव श्री भोमाराम पुत्र श्री विश्नाराम जाट, निवासी साईयों को तला बाछडाउ, उक्त दोनो हमालो को उनकी पुत्रियों के विवाह व्ययन हेतु 50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
मण्डी सचिव डॉ झब्बरसिंह ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समितियों में कार्य करने वाले अनुज्ञप्तिधारक हमाल, तुलाईकारों के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा विवाह सहायता, छात्रवृति/मेधावी पुरूस्कार सहायता, चिकित्सा सहायता, प्रसुति सहायता आदि देने का प्रावधान है।
(डॉ झब्बरसिंह)सचिव