सह शैक्षणिक क्रियाओं से होता है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास

सांता किड्स का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
फ़ोटो बीकानेर एक विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती विद्यालय की प्रधानाचार्य

बीकानेर।शहर के रविन्द्र रंग मंच में सांता किड्स ग्रुप द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ववलित कर की गई।इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत तथा वेलकम सांग से आगंतुकों का अभिनंदन किया।इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के 2 से 5 साल के छोटे छोटे बच्चों ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियां दी।छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों के बाद सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के इस आयोजन की काफी सराहना की।सांता किड्स के दीपिका धींगड़ा,दुर्गेश खत्री तथा पूजा राजवंशी ने बताया कि विद्यालय इस तरह के आयोजन के अलावा भी सह शैक्षणिक कार्यक्रम करवाए जाते है उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई तरह के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन सांता किड्स द्वारा करवाया जाएगा। इस तरह के आयोजनों के तहत बच्चों का सर्वागीण विकास होता है।कार्यक्रम के अंत में सांता किड्स के दीपिका धींगड़ा,दुर्गेश खत्री तथा पूजा राजवंशी ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!