कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा बीकानेर में जमीन खरीद मामले को लेकर भाजपा जनजागरण अभियान चलाएगी। इस अभियान में प्रदेश के आम लोगों को अशोक गहलोत सरकार के शासन काल में वाड्रा द्वारा की गई जमीन की हकीकत बताएगी। वाड्रा के जमीन प्रकरण को भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव तक चर्चा में बरकरार रखना चाहती है,इसी लिहाज से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरट सौमया ने बुधवार को बीकानेर में वाड्रा की कम्पनियों के नाम से खरीदी गई जमीनों को मौका देखा। सौमया के साथ बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल और कुछ वरिष्ठ नेता भी थे। इन नेताओं ने वाड्रा की जमीनों की स्थिति देखते के साथ ही आरटीआई के माध्यम से इनके बारे में जुटाए गए दस्तावेजों का भी अध्ययन किया गया। सौमया का कहना है कि वाड्रा के जमीन घोटाले की सच्चाई जनता को बताई जाएगी,भाजपा कार्यकर्ता इसके लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन-चार साल में दस हजार बीघा जमीन कैसें हासिल कर ली इसका वाड्रा और सरकार को जवाब देना चाहिए।
अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा ने बीकानेर और जैसलमेर में वाड्रा और अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा पिछले तीन-चार सालों में खरीदी गई जमीनों की भी जानकारी जुटाई है। प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की अगली बैठक में इस पर रणनीति तय की जाएगी।
गौरतलब है कि दैनिक जागरण में भी इस विषय को लेकर पिछले माह समाचार प्रकाशित हुआ जिसमें इस जमीन प्रकरण की सच्चाई उजागर की गई।
जानकारी के मुताबिक वाड्रा की कम्पनी ने वर्ष 2009 से बीकानेर, जैसलमेर में जमीनों की खरीद शुरू की। इनमें 161 एकड़ जमीन नॉर्थ इंडिया आई टी पार्क नामक कम्पनी और 150 एकड़ जमीन रियल अर्थ इस्टे्टस के नाम से खरीदी गई। बीकानेर एवं जैसलमेर में जमीनों की खरीद का मकसद इस क्षेत्र में जिप्सम की खानों और ऑयल का होना है।